The Exam Junction

12th ke baad kya kare?12th के बाद क्या ? Best Course after intermediate, Bsc,BA,BCom. Full Course Information

12th Ke Baad Kya Kare?

12th ke baad kya kare? 12th के बाद क्या ? क्या आप 12 वीं की परीक्षा दे चुके हैं ? तो ये Article आपके लिए काफी उपयोगी है, अब परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है. TheExamJunction.com  आपके लिए लाया है UG (UNDER GRADUATE) COURSES की पूरी जानकारी जिनमें से आप अपनी रूचि तथा योग्यता के अनुसार चुनकर आप आगे की पढ़ाई करके अपना भविष्य बना सकते हैं.

Best Courses After 12th
Best Courses After 12th

12th ke baad kya kare :- Under Graduate Courses

B.A GENERAL/ TECHNICAL /MEDICAL/PHARMACY/PARAMEDICAL  / LAW / PROFESSIONAL कोर्सेज  आतें हैं! जिनकी डिटेल जानकारी आपकी सुविधा के लिए नीचे दिया जा रहा है, भ्रामक विज्ञापनों के चक्कर में न  पड़ें

होता यह है कि कई निम्न – स्तरीय संस्थानों के चमक – दमक वाले बैनर – पोस्टर ऑफर / डिस्काउंट / SCHOLARSHIP तथा प्रचार से बच्चे ही नहीं अभिभावक भी भ्रमित हो जाते हैं जिससे अक्सर वो गलत संस्थान चुन लेते हैं और पैसे के साथ -साथ समय का भी नुकसान उठाते हैं और परेशानी अलग से, सबसे पहले आप इस आर्टिकल में दिए गए हर कोर्स को इसकी आर्हता (ELIGIBILITY ) के साथ जानें | फिर अपनी रूचि तथा योग्यता के अनुसार सही कोर्स का चयन करें और अपनी आगे की पढ़ाई निर्बाध रूप से करें.

12th ke baad best course? आइये अब कोर्स डिटेल्स (COURSE DETAILS ) जानें:

1. जनरल कोर्स (GENERAL COURSE )

B. SC (HONS. ) –

ELIGIBILITY – 12TH (पीसीएम)

ELIGIBILITY – 12TH (पीसीबी )

B.A (HONS ) इन

ELIGIBILITY – 12TH  (ANY STREAM )

Language Courses:

ELIGIBILITY – 12TH ANY STREAM ( WITH THE SAME LANGUAGE IN 12TH )

B. COM –

ELIGIBILITY – 12TH (COMMERCE Only)       

2. टेक्निकल कोर्सेज (TECHNICAL COURSES )

 B.TECH –

STREAMमैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर / माइनिंग / एयरोनॉटिकल / ऑटोमोबाइल  / मरीन / पेट्रोकेमिकल्स / इंस्ट्रूमेंटेशन / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / 3 – D एनीमेशन / मेटालर्जिकल / बायोटेक्नोलॉजी / डेटा साइंस / केमिकल / — इत्यादि

ELIGIBILITY  – 12TH ( पीसीएम)

बीसीए ( BCA)  –बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर अप्लीकेशन

ELIGIBILITY  – 12TH  ANY STREAM

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा – स्ट्रीम – मैकेनिकल / सिविल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मरीन / कंप्यूटर / माइनिंग / एरोनॉटिकल / पेट्रोकेमिकल / ऑटोमोबाइल / डेटा साइंस / 3 – D एनिमेशन तथा अन्य अनेक

ELIGIBILITY – 12TH ( पी.सी.बी)

आई टी आई ( ITI )  –

स्ट्रीम – मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव / ह्यूमन रिसोर्स एग्जीक्यूटिव / टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग / सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस / कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग

ELIGIBILITY – 12TH ONLY ( ANY STREAM )

स्ट्रीम – Electrical / Mechanical  / Civil  / Fitter  / computer  / Carpentry  / Turner / Weilder / Diesel mechanic / Mason  / Instrument Mechanic / Electronics Mechanic  / Draughtsman  / Dressmaking  / Pump Operator / Fruit & Vegetable  processing / Publishing  Technician / Commercial  Art  / Food  Industry / Computer  Network / Designing / 3 -D  Animation इत्यादि

नोट :- 2. नंबर वाले * आईटीआई कोर्स आप 10 वीं या 12 वीं के बाद भी कर सकते हैं | 12th ke baad kya kare?

3. Medical – * एम. बी. बी. एस (MBBS)

ELIGIBILITY – 12TH (PCB)

फिजियोथेरेपी

Eligibility – 12TH ( PCB WITH ENGLISH)

बैचलर ऑफ साइंस इन अप्लायड मेडिकल साइंसेज ।

बैचलर इन फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट

ELIGIBILITY – 12TH (PCB/PCM)

फार्मेसी कोर्स (PHARMACY COURSE)

ELIGIBILITY – 12TH (PCB/ PCM)

NURSING –

ANM

ELIGIBILITY – 12TH (SCIENCE/ ARTS)

GNM

ELIGIBILITY – 12TH (PCB)

B.SC NURSING

ELIGIBILITY – 12TH (PCB)

4. पारा मेडिकल कोर्स ( PARAMEDICAL COURSE)

पारा मेडिकल के क्षेत्र में भी अनेक सार्टिफिकेट/ डिप्लोमा कोर्स होता है। निम्नलिखित कोर्स Non- Physician/ Non-Doctoral course होते हैं ।अतः इनके लिए NEET क्वालीफाई करने की ज़रूरत नहीं होती है! (अब तक)।

ELIGIBILITY – 12TH ( any stream)

5.  लॉ कोर्स (LAW Course)

ELIGIBILITY – 12TH ( ANY STREAM) यह पॉंच वर्षों का होता है।

6. प्रोफेशनल कोर्स (PROFESSIONAL CORSE)

ELIGIBILITY – 12TH (ANY STREAM)

7. मैनेजमेंट कोर्स (MANAGEMENT COURSE)

Read More- 10th ke baad kya kare?

12th ke baad kya kare?

8. डिजाइनिंग (DESIGNING)

ELIGIBILITY – 12TH (ANY STREAM)

9. शिक्षा (EDUCATION)-

ELIGIBILITY – 12TH (ARTS/ Commerce)

बी.एस.सी – बी.एड

ELIGIBILITY – 12TH (PCB/ PCM)

बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B. El. Ed)

ELIGIBILITY – 12TH (ANY STREAM)

NOTE :- उपरोक्त कोर्सेज के अतिरिक्त भी आजकल अनेक अन्य विषयों में सार्टिफिकेट/ डिप्लोमा तथा ग्रेजुएशन स्तर के प्रोफेशनल तथा वोकेशनल कोर्सेस उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ निम्नलिखित हैं।
जैसे-

कई सरे भरोसेमंद न्यूज पोर्टल भी इस बारे में अपनी विशेष जानकरी साझा कर चुके है!

नोट:-

सभी कोर्स में एडमिशन टेस्ट के आधार पर होता है जिसे संबंधित राज्य सरकारें/ केंद्र सरकार आयोजित करती हैं।( कई पाठ्यक्रमों में संबंधित विश्वविद्यालय भी टेस्ट परीक्षा आयोजित कर सकते हैं!) अतः कोर्स सिलेक्शन के बाद संबंधित विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय/ संस्थान से कोर्स की पूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें!

Exit mobile version