The Exam Junction

Allahabad High court Vacancy 2024 District Judge UP HJS Recruitment Notification out for 83 Post जाने सभी जानकारियां यहाँ!

Allahabad High Court vacancy 2024

Allahabad High court Vacancy 2024: जानिए कौन होंगे पात्र? जानिए क्या है उम्र सीमा? क्या है योग्यता? क्या है EXAM FEE?फार्म भरने की (LAST DATE ) ? पदों की कोटिवार संख्या? जानें क्या होगी SALARY? जानिए कैसे करें APPLICATION (पूरा PROCESS) जानिए ONLINE APPLICATION करने के बाद क्या करना है जरूरी वरना आपका APPLICATION करना हो जाएगा बेकार। गौर से पढ़ें.

Allahabad High Court Vacancy 2024
Allahabad High Court Vacancy 2024

Allahabad High court Recruitment 2024 Full Notification

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज दिनांक – 15/03/2024 को (HJS)-2023-24 की भर्तियां घोषित की हैं। जिनमें योग्य भारतीय इच्छुक उम्मीदवारों से HIGHER JUDICIAL SERVICES (HJS) के जिला जज के 83 पदों पर आवेदन इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा मांगा गया है।

पात्रता:- केवल भारतीय नागरिक ही इस पद पर आवेदन करने के योग्य हैं।

Allahabad High court Vacancy 2024 Eligibility

केवल वैसे लॉ ग्रेजुएट (LLB), इस पद के लिए उम्मीदवार होंगे जो किसी राज्य या केंद्र सरकार में सेवारत ना हों। जिन्हें कम से कम 7 वर्षों का वकालती प्रैक्टिस का अनुभव हो। UR/ EWS उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिन्हें स्वतंत्र रूप से (NOT IN BUNCH CASES) कम से कम 30 मुकदमों को लड़ने का अनुभव हो। SC/ ST/ OBC उम्मीदवार जो स्वतंत्र रूप से कम से कम 24 मुकदमे लड़ने का अनुभव ( NOT IN BUNCH CASES) हो। तथा ये मुकदमे इस भर्ती परीक्षा के NOTIFICATION आने से पहले पिछले तीन वर्षों में किसी भी भारतीय कोर्ट में लड़े गए हों।

नोट:- इसके संबंध में प्रमाणपत्र संबंधित जिला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ रेजिस्ट्रार जनरल/ रेजिस्ट्रार ऑफ हाईकोर्ट/ सेक्रेटरी जनरल आफ सुप्रीम कोर्ट ( जहां भी उम्मीदवार ने मुकदमा लड़ा हो,) के द्वारा निर्गत हो।

Allahabad High court Vacancy 2024 Age Limit

दिनांक- 01/01/2024 को अनारक्षित/ ईडब्ल्यूएस कोटि के उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 35 वर्ष तथा अधिकतम 45 होनी चाहिए । उत्तर प्रदेश के निवासी SC/ST/OBC/ PWD उम्मीदवारों की उपरी आयु सीमा में 3 वर्षों की छूट दी जाएगी। उम्र सीमा में अतिरिक्त छूट – योग्य उम्मीदवारों को उम्र सीमा में अतिरिक्त छूट उच्च न्यायालय न्यायाधिकरण इलाहाबाद सेवा परीक्षा – 2023-24 के नियमानुसार दी जाएगी।

Allahabad High court Vacancy 2024 Category Wise Exam Fee

 केवल उत्तर प्रदेश राज्य के उम्मीदवारों के लिए:-

Category Fee
अनारक्षित (UR) 1400/-
ईडब्ल्यूएस (EWS) 1400/-
ओ.बी.सी (OBC) 1400/-
एस सी. (SC) 1200/-
एस . टी. (ST) 1200/-

PwD ( दिव्यांग ) के लिए परीक्षा शुल्क

Category Fee
अनारक्षित (UR) 750/-
ईडब्ल्यूएस (EWS) 750/-
ओ. बी. सी (OBC) 750/-
एस सी (SC) 500/-
एस टी (ST) 500/-

उत्तर प्रदेश राज्य से बाहर के लिए सभी कोटि के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क Rs- 1400/- मात्र होगी। EXAM FEE का भुगतान केवल E- CHALLAN के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने से पहले करें।

नोट:- EXAM FEE भुगतान से संबंधित सभी जानकारियां इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर उपलब्ध है। फॉर्म भरने से पहले निर्देशों को गौर से पढ़ लें। उम्मीदवार E- CHALLAN की प्रति डाउनलोड तथा प्रिंट कर लें।  इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन दिनांक  15 MARCH 2024 से
30 APRIL 2024 23:59 बजे तक तक किया जाएगा।

इस भर्ती परीक्षा के लिए पदों का कोटिवार विवरण निम्न है:

Category Post
अनारक्षित (UR) 35
ईडब्ल्यूएस (EWS) 08
ओ बी सी (OBC) 22
एस सी (SC) 17
एस टी (ST) 01
कुल (TOTAL) 83

 

Allahabad High court Vacancy 2024 Salary –

इस भर्ती परीक्षा द्वारा चयनित पदों के लिए  PAY SCALE – RS- 144840 – RS- 194660 के अनुसार वेतन का भुगतान किया जायेगा।

*

Allahabad High court Recruitment 2024 Online Application Step by Step

कैसे करें APPLICATION SUBMIT (पूरा PROCESS )

Step:1 पूरी तरह से भरे हुए Application Form ONLINE माध्यम से Official Website पर अपना फोटो, हस्ताक्षर,तथा फीस पेमेंट अपलोड करते हुए दिनांक – 30/04/2024 समय 23:59 बजे तक सब्मिट करें। किसी दूसरे माध्यम से APPLICATION स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Step:2 दिनांक – 07 MAY 2024 तक उम्मीदवार अपने APPLICATION की HARD COPY अवश्य ही DOWNLOAD तथा PRINT कर लें।

Step:3 DOWNLOADED/ PRINTED APPLICATION की HARD COPY को अपने शैक्षणिक/ अनुभव प्रमाणपत्रों को निम्न प्रकार से SUBMIT करें।

I). वैसे उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश राज्य के अंदर प्रैक्टिस कर रहे हैं:-
अवश्य ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ रजिस्ट्रार जनरल, इलाहाबाद हाईकोर्ट/ सीनियर रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय लखनऊ से उचित FORWARDING 20 MAY 2024 से पहले प्राप्त कर लें।

II). वैसे योग्य उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश राज्य से बाहर प्रैक्टिस कर रहे हैं:-
उन्हें संबंधित जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ रजिस्ट्रार जनरल संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय से/ उच्चतम न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल से अपना उपर्युक्त FORWARDING प्राप्त करें।

अब पूरी तरह से भरे हुए APPLICATION FORM को EDUCATIONAL CERTIFICATES/ EXPERIENCE CERTIFICATES/ FORWARDING के साथ उम्मीदवार द्वारा सीधे:-

REGISTRAR (JUDICIAL)
SELECTION & APPOINTMENT/ SENIORITY
HIGH COURT OF JUDICATURE
ALLAHABAD
UTTAR PRADESH को 31 MAY 2024 से पहले भेज दें।

Note: 31 MAY 2024 के बाद पहुंचने वाले APPLICATION FORMS को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Allahabad High court Recruitment 2024 Exam Important Link

Syllabus: Click Here

Exit mobile version