The Exam Junction

Bihar SSC Exam Date 2024 Update लोकसभा चुनाव के बाद होगी परीक्षा!

Bihar SSC Exam Date News Update

Bihar SSC Exam Date: के तारीख को लेकर सभी विद्यार्थियों में संशय की स्थिति अब स्पष्ट होते नजर आ रही है विभिन्न सूत्रों और पटना से आ रही खबरों के बीच यह पता चल रहा है कि BSSC Inter Level Exam के तिथियों के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि 18 मार्च 2024 तक फार्म में हुए सुधारों का कार्य एवं दस्तावेज अपलोड होने वाले सभी प्रक्रियाओं के समाप्ति के बाद परीक्षा तिथि के लिए विद्यार्थियों में संशय की स्थिति बन गई थी।

Bihar SSC Exam Date News Latest Update

बिहार एसएससी संयुक्त इंटर लेवल परीक्षा 2023 की वेकेंसी आए हुए लगभग 6 माह से भी ज्यादा का समय बीत चुका है, 12199 पदों के लिए आई यह वेकेंसी BSSC Inter Level की दूसरी वेकेंसी है, 2014 के पहली इंतरस्तरीय परीक्षा की प्रक्रिया पूरा होने में लगभग 7 वर्ष लग गए, इसके बाद पुनः 2023 के अक्टूबर में दूसरी चरण के इंतरस्तरीय परीक्षा हेतु आवेदन मांगे गए थे। इस परीक्षा से सम्बंधित मुख्य तथ्य निम्न है:-

Details Information
Post Name Lower Division Clerk
Filaria Inspector
Assistant Instructor Typing
Rajasva Karmchari
Panchayat Sachiv
Typist Cum Clerk
Recruitment Body Bihar Staff Selection Commission
Total Seats 12199
Location Bihar
Online Apply Start Date 27 September 2023
Online Apply Last Date 09 December 2023
Document Upload Start Date 18 January 2024
Document Upload Last Date 18 March 2024
Exam Date Announce Soon
Official Website BSSC OFFICIAL WEBSITE

Bihar 10+2 Level Exam Date 2024 Full Information

Bihar SSC Exam Date 2024 News
Bihar SSC Exam Date 2024 News

BSSC 2nd Inter Level Exam के लिए आयोग की मुख्य चुनौती है कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन करवाना, प्रायः पिछले 5-6 महीनों से बिहार और उत्तरप्रदेश में प्रश्न पत्र लीक हो जाने की कई घटनाएं हो चुकी है, जिसके वजह से प्रायः सभी परीक्षा जैसे बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा, Bihar TRE 3.0 UPPCS RO/ARO जैसी परीक्षाएं भी रद्द हो चुकी है। फिर भी लोकसभा चुनावों के बीच आयोग को सम्पूर्ण रूप से भरपूर समय मिल गया है अब आयोग को नियम पूर्वक सभी समस्याओं को देखते हुए परीक्षा आयोजित करना है।

BSSC 2nd Inter Level Exam 2024 Pattern

यदि बात करें इस भर्ती परीक्षा के परीक्षा पैटर्न की तो इसमें मुख्य रूप से दो चरणों में चयन प्रक्रिया चलेगी, बात करें आवेदकों की संख्या की तो लगभग 25 लाख से भी ज्यादा आवेदन आए हुए है, और प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित करना बहुत बड़ी चुनौती है BSSC Inter Level Exam Pattern की बात करें तो प्रथम चरण व द्वितीय चरण के लिए निम्न पैटर्न से परीक्षा आयोजित की जायेगी:-

BSSC Inter Level Prelims Exam Pattern

Name of the Subject Prelims Exam Pattern
General Studies No of Questions: 50
Total Marks: 200
General Science and Mathematics No of Questions: 50
Total Marks: 200
Logical Reasoning and Mental Ability No of Questions: 50
Total Marks: 200
Total Marks No of Questions: 150
Total Marks: 600

BSSC Inter Level Mains Exam Pattern

  • Duration: 2 Hours 15 Minutes
  • Negative Marking Per Wrong Answer: 1 Mark
  • Marks For Correct Answer: 4 Marks Per Correct Answer
Name of the Subject Exam Pattern
Hindi No of Questions: 100
Total Marks: 400
General Awareness / General Mathematics / Science / Logical Reasoning and Mental Ability No of Questions: 150
Total Marks: 600

Bihar SSC Exam Date Information Source

BSSC 2nd Inter Level Exam परीक्षा के माध्यम से बिहार में ब्लॉक कर्मचारियों, राजस्व अधिकारी, लोअर डिविजन क्लर्क, पंचायत सचिव, असिस्टेंट क्लर्क जैसे विभिन्न पदों के लिए आवेदकों का चयन होगा। मुख्य रूप से अब ध्यान देने योग्य बात यह है कि 3 माह बाद भी इस परीक्षा हेतू सुव्यवस्थित माहौल बना पाना भी बिहार कर्मचारी चयन आयोग के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती बन गई है।

विभिन्न न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से विश्वनीय रूप से यह जानकारी आ रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अर्थात जून माह या जुलाई माह में इस भर्ती परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, किसी भी प्रकार के अधिकारिक खबर के लिए आप BSSC आयोग के ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहें, किसी भी प्रकार का न्यूज़ मिलते ही आप सबों के साथ शेयर जरूर लिया जाएगा।

Read More Vacancy Details…….

Bihar SSC Inter Level Exam 2024 Admit Card Download Link

बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC ने औपचरिक तौर पर परीक्षा तिथि पर सुचना उपलब्ध नहीं कराई है, परन्तु परीक्षार्थीगण समय बिना जाया किये तैयार रहे, परीक्षा के संभावित तिथि जल्द ही आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/ पर दी जाएगी

Click Here For Download Official Notification

Exit mobile version