The Exam Junction

Haryana Police Constable Recruitment 2024: 6000 पदों के लिए Online आवेदन शुरू, Exam Date, जाने पूरी प्रक्रिया!

Haryana Police Constable Recruitment 2024

Haryana Police Constable Recruitment: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका: बने हरियाना पुलिस में कॉन्स्टेबल, 20 फरवरी से आवेदन शुरू, सम्पूर्ण Details यहाँ देखे!

HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अधिसूचना 2024: Haryana Police Constable की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, प्राप्त सुचना के अनुसार Haryana Staff Selection Commission(HSCC) 2024 में कुल 6000 कॉस्टेबल की भर्ती कर रही है. HSSC पुलिस कांस्टेबल 2024 का ऍप्लिकेशन्स प्रोसेस 20 February से शुरू होगी एवं HSSC Haryana Police Constable लास्ट डेट 21 March है, 12वीं पास 18 वर्ष के उम्मीदवारों के लिए पुलिस विभाग में नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है।आवेदन कैसे करें, योग्यता, आयु-सीमा और अन्य विवरण यहां देखें।

Haryana Police Constable 2024 Notification
Haryana Police Constable 2024 Notification

Haryana Police Constable Notification 2024

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से Haryana Police Constable के 6000 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है । Haryana Police Constable 2024 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी जो 21 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। बता दें कि 18 -25 वर्ष के अभ्यर्थी कर सकेंगे Online आवेदन, 1000 पद महिलाओं के लिए है आरक्षित! Online आवेदन से पहले जाने ये बातें:

विवरण
भर्ती पद 6000 कांस्टेबल
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन शुरू की तिथि 20 फरवरी
आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च
योग्यता 12वीं पास
आयु सीमा 18- 25 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइट Haryana Staff Selection Commission (HSSC)

Haryana Police Constable Recruitment Total Vacancy

जागरण न्यूज के अनुसार Haryana Staff Selection Commission(HSCC) 2024 में कुल 6000 Police Constable की भर्ती करेगा, जिसमे से 5000 पद पुरुषों एवं 1000 पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया.

Haryana Police Constable Recruitment 2024 Online Application Date

वैसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा के सभी मानदंडों को पूरा करते है, बता दें कि HSSC पुलिस कांस्टेबल 2024 का ऍप्लिकेशन्स प्रोसेस 20 February से शुरू होगी एवं HSSC Haryana Police Constable लास्ट डेट 21 March है, वे सभी hssc.gov.in के माध्यम से हरियाणा कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Haryana Police Constable Recruitment Eligibility Criteria & Post Details

Haryana Police Constable 2024 पदों पर आवेदन करने के लिए  उम्मीदवारों HSSC CET Exam क्वालीफाई एवं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या इसके समकक्ष कक्षा पास होना होगा , साथ ही अभ्यर्थी ने मैट्रिक स्तर पर हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

Post Name Gen SC BCA BCB EWS ESM Gen ESM SC ESM BCA ESM BCB Total
Constable Male GD 1800 900 700 400 500 350 100 100 150 5000
Constable Female GD 360 180 140 80 100 70 20 20 30 1000

Documents Required For Haryana Police Constable Bharti 2024

अन्य महत्वपूर्ण प्रमाणपत्रों की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें

Haryana Police Constable Recruitment 2024 Online Application [Step by Step]

HSSC Official Website
  1. Haryana Police Constable Recruitment 2024 Online Application आवेदन पत्र भरने के साथ सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएँ।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Advt. No 1 /2024 – Online Application For Recruitment To Posts Of Police Department पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद अभ्यर्थी New Candidate के लिंक पर जाकर अपना Registration करें,
  4. Registration होने पश्चात Log-in के माध्यम से सभी जानकारी भरकर आवेदन पूर्ण कर लें।
  5. Successful Submission फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित अपने पास रख लें।
Haryana Police Constable 2024 Apply Online

Haryana Police Constable Notification 2024:- Download Official Notification Here! 

Haryana Police Constable Recruitment 2024 Exam Syllabus

Haryana Police Constable Recruitment 2024 में General Studies, General Science, Current Affairs, General Reasoning, Mental Aptitude, Numerical ability, Agriculture, Animal Husbandry, other relevant fields/trade etc. के कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रश्‍नों की संख्या 100 होगी एवं प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 0.945 अंक निर्धारित हैं। साथ ही किसी भी प्रकार के Negative Marking नहीं की जाएगी।

Physical Measurement Test (PMT)शारीरिक दक्षता के मानदंड का विवरण आप यहाँ देख सकते है:-

Category Test Distance Maximum Qualifying Time
Male 2.5 Km 12 min
Female 1.5 Km 6 min
Ex-Servicemen 1.5 Km 5 min

Category Height (cm) Chest (cm) with Expansion
Male (UR) 170 83 (4 cm expansion)
Male (Unreserved) 168 81 (4 cm expansion)
Female (UR) 158 N/A
Female (Unreserved) 156 N/A

Haryana Police Constable Recruitment 2024 Exam date

Haryana Police Constable Recruitment 2024 परीक्षा का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा किया जाएगा। इस भर्ती के लिए अधिसूचना आधिकारिक तौर पर HSSC की ऑफिशल वेबसाइट पर घोषित की जायगी, अभ्यर्थी समय समय पर चेक करते रहें।

Exit mobile version