The Exam Junction

OnePlus Watch 2: Price पर भारी छूट, बुकिंग शुरू, Specification, Wear OS पर चलेगी यह, ऐसे करे बुक आज ही!

OnePlus Watch 2 (Photo Credit: OnePlus)

OnePlus Watch 2 भारत में 26 फरवरी को लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर देगी 100 दिनों का बैटरी बैक-उप, पूरी जानकारी यहाँ देखे.

बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress/MWC) 2024 में OnePlus Watch 2 का अनावरण किया गया, साथ ही भारत में भी इसका लॉन्च कर दिया गया है, इस OnePlus Watch 2 smarwatch की अभी तक मिली जानकारियों को हम आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर कर रहे है।

OnePlus Watch 2 Specifications:

बता दें कि 100 घंटे तक बैट्री बैकअप के दावे के साथ इस घड़ी को लॉन्च किया गया है, साथ ही आपको इस OnePlus Watch 2 संस्करण में Snapdragon W5 processor भी देखने को मिलेगा। जो इस smartwatch को अपने सीरीज के उम्मदा घड़ी के लिस्ट में top पर रखने का दम रखता है। कई सारे ऑफर्स के साथ आपको इस Oneplus smartwatch में भरी भरकम छूट मिलने की भी उम्मीद है।
Feature Description
Wi-Fi Enabled
Bluetooth Enabled
GPS Enabled
Bluetooth Calling Supported
RAM 2 GB
Inbuilt Storage 32 GB
Display Size 1.43 inches
Touch Display Yes
Water Resistance 50 meters, IP68
Scratch Resistance Yes
Dust Proof Yes
Heart Rate Monitor Yes
SpO2 (Blood Oxygen) Monitor Yes

 

OnePlus Watch 2 Processor

3 साल पहले 2021 में Oneplus Smartwatch की बाजार में opening हुई थी। उसके बाद से OnePlus Company क्रमश अपने स्मार्टवॉच सीरीज में सुधार के साथ साथ Latest Technology Update में भी संयोजन करता आ रहा है, मिली जानकारी के अनुसार इस OnePlus Watch 2 में आपको Google’s Latest Wear Operating system Version 4(OS4) भी मिलेगा जो इस smartwatch के स्पीड और अन्य फीचर्स में लाजवाब प्रदर्शन करेगा।

OnePlus Watch 2 Hardware Update & Designe

OnePlus Watch 2 Design (Photo Credit: OnePlus)
OnePlus Watch 2 Design (Photo Credit: OnePlus)

OnePlus Watch 2 सीरीज में आपको OnePlus 12 सीरीज के डिजाइन से भी ज्यादा जबरदस्त manufacturing Update मिलेंगे। इस घड़ी में आपको 2.5D Sapphire Crystal Cover, Stainless Steel बॉडी जो MIL-STD-810D level का मिलेगा। बात करे इसके Weight Of Oneplus Watch 2 के वजन की तो स्ट्रिप के साथ 80gm होगा।

OnePlus Watch 2 Display

OnePlus Watch 2 (Photo Credit: OnePlus)

Oneplus Watch 2 में उम्दा रेजोल्यूशन 466×466 pixel, 60Hz Flash Rate के साथ साथ 1.43 inch का राउंड AMOLED Display देखने को मिलेगा। Brightness Level की बात करें तो 1000 पिक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। यह Smartwatch W5 SoC के साथ साथ BES2700 Processor पर काम करेगा।

Read More…….

iQOO Neo 9 Pro 5G  Specifications, Price In India

OnePlus Watch 2 Storage & Battery Backup

OnePlus Watch 2 में जबरदस्त 2 GB RAM और साथ ही 32 GB Storage मिलेगी, जो आपके डाटा को ऑनटाइम Save और highspeed Function प्रदान करेगा। बात करें इसके बैट्री लाइफ की तो Oneplus Watch 2 का सबसे मुख्य फीचर्स इसकी बैट्री बैकअप है, जो onetime चार्जिंग में आपको 100 घंटो का बैकअप प्रदान करेगा, खबरों के अनुसार power saving mode में यह 12 दिनों तक का बैकउप का दावा कर रहा है, फिलहाल के लिए 100% बैट्री चार्जिंग टाइम करीब 1 घंटे का बताया गया है।
OnePlus Watch 2 (Photo Credit: OnePlus)

OnePlus Watch 2 Price in India

वैसे तो यह watch MWC में लॉन्च कर दिया गया है, भारत में अधिकारिक रूप से 26 फरवरी से इसकी बुकिंग और बिक्री शुरू होने की खबरें मिली थी, अभी के लिए यह जानकारी मिली है कि OnePlus Watch 2 Price in India भारत में इसका मूल्य ₹24,999 तय हुआ है, परंतु ग्राहकों के लिए शुरआती प्राइस में 1000-2000 रूपयों के ऑफर्स का छूट मिल रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए Oneplus के अधिकारिक पोर्टल से भी जाकर आप प्राइस देख सकते है, विभिन्न क्रेडिट कार्ड्स पर जबरदस्त offers on oneplus watch 2 smartwatch मिल सकता है।

Exit mobile version