Site icon The Exam Junction

UPSC Civil Services 2024 Syllabus हिंदी में, Full Syllabus pdf in Hindi Download

UPSC CSE 2024

UPSC CSE 2024

UPSC CSE Syllabus in Hindi भारत सरकार के विभिन्न उच्च पदों पर काम करने का सपना देख रहे लाखों UPSC Aspirants के लिए Union Public Service Commission हर वर्ष सिविल सेवा की परीक्षा का आयोजन करते आ रही है. इस वर्ष के लिए भी आवेदन चल रही है.

बता दे की इस परीक्षा का प्रथम चरण यानि preliminary PT exam 26 मई 2024 को प्रस्तावित है ऐसे में अंतिम तिथि जो 5 मार्च 2024 को है उससे पहले आवेदन यह सुनिश्चित कर ले कि उन्होंने परीक्षा फॉर्म भर लिया हो.

UPSC CSE Notification 2024

UPSC Examination 2024 के लिए संयुक्त रूप से आवेदन लिया जा रहा है. ऐसे में IAS, IFS, IPS एवं अन्य पदों के लिए विस्तृत रूप से नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चूका है.  आवेदन 14 फरवरी 2024 से 05 मार्च 2024 तक कर सकते है. Recruitment Eligibility, Post, Syllabus, Age Limits etc. सभी जानकरियों के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

UPSC Civil Services PT 2024 Online Application Date

UPSC Civil Services PT 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम (online application) से आवेदन दिनांक 14 फरवरी 2024 से शुरू हो चूका है, एवं इसकी अंतिम तिथि 5 मार्च 2024 निर्धारित की गयी है. अभ्यर्थियों को फॉर्म में किसी भी प्रकार का सुधार करने के लिए 6 – 12 मार्च 2024 का समय भी दिया गया है.

निर्धारित कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष UPSC CSE PT 2024 का आयोजन 26 मई 2024 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। उसके पश्चात मुख्य परीक्षा का आयोजन सितम्बर माह 2024 में आयोजित किया जायेगा। परीक्षा से संबंधित कैलेंडर देखने के लिए यहां से UPSC Calender Download करें।

UPSC CSE Age Limits

UPSC Civil Services PT 2024 परीक्षा के न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 32 तय की गयी है यह आयु गणना का आधार 1 अगस्त 2024 होगा, अर्थात आवेदकों का जन्म 2 अगस्त 1992 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए, आरक्षित वर्ग में आयु छूट का विवरण देखने के लिए आप यहां से नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।

Exam Fees

इस परीक्षा के लिए General / OBC / EWS वर्ग के पुरुष आवेदकों को 100/- रूपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। एवं SC / ST / PH एवं समस्त महिलाओं को परीक्षा शुल्क से छूट प्रदान की गयी है।

Vacancy Details

UPSC Civil Services Examination इस वर्ष की परीक्षा में सिविल सेवकों के लिए 1056 पदों को भरा जायेगा एवं भारतीय वन सेवा की 150 रिक्तियों को भरा जायगा।

Read More……

UPSC CSE Recruitment 2024 Eligibility Required Document

UPSC CSE Recruitment 2024 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तरीन होना अनिवार्य है,

Indian Forest Services Eligibility

साथ ही वन सेवा के लिए Subject Animal Husbandry & Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics and Zoology, Agriculture or Equivalent में से किसी एक विषय में स्नातक पास होना अनिवार्य है।

Pay Attention

इस परीक्षा के लिए आवेदक यह सुनिश्चित कर ले कि उनके पास सभी वैध दस्तावेज परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अर्थात 5 मार्च 2024 से पहले ही बन चुके हो. किसी भी परिस्थिति में दस्तावेज गलत होने पर आयोग आपकी उम्मीदवारी निरस्त कर सकता है, अर्थात आप अपना पहचान पत्र, आरक्षण से लाभ लेने हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र एवं समस्त शैक्षिणक अंकपत्र अथवा मूल प्रमाण पत्र परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि से पहले की निर्गत की हुई रहनी चाहिए।

Civil Services Exam 2024 Syllabus PDF

 Syllabus Download Here: हिंदी में 

 Full Syllabus Download Here: In English

 

Exit mobile version