Site icon The Exam Junction

UPSC Civil Services 2024 का नोटिफिकेशन जारी, सिविल सर्विसेस की 1056 पोस्ट भरी जायेगी!

UPSC CSE 2024

UPSC CSE 2024

UPSC Civil Services 2024 का Notification जारी हो चुका है इस वर्ष लोक सेवा (Civil Services) की 1056 पोस्ट के साथ वन सेवा (Forest Services) की 150 रिक्तियों को भरा जाएगा।

हर साल भारतीय लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) सिविल सेवकों की भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित करता आ रहा है। यह परीक्षा अभ्यर्थियों को देश के सर्वश्रेष्ठ पद पर बैठने और अपने विशिष्ट कार्यशैली को प्रदर्शित करने का मौका देती है।
इस वर्ष के लिए सिविल सेवा और वन सेवा के पदों को मिलाकर कुल 1206 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
आवेदन के लिए 14 फरवरी से 5 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई है, साथ ही त्रुटियों की सुधार हेतु 6-12 मार्च 2024 तक का समय दिया गया है। आप UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsconline.nic.in/upsc/OTRP/index.php पर जाकर OTR(One Time Registration) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके आवेदन भर सकते है।
बता दें कि इसकी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims) 26 मई 2024 को देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी।

इस परीक्षा के लिए आवेदक जो सामान्य(UR), अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के पुरुषों को 100 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित है(आरक्षित वर्ग के लिए उम्र छूट की सीमा निर्धारित की गई है)। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जायेगी।

UPSC CSE Notificationयहां क्लिक करें!
UPSC Forest Services Notificationयहां क्लिक करें!
UPSC CSE परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जायेगी:-
• प्रारंभिक परीक्षा
• मुख्य परीक्षा
• इंटरव्यू (साक्षात्कार)परीक्षा के पाठ्यक्रम और सम्पूर्ण विवरण के लिए आप उपरोक्त नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक पढ़े।
Exit mobile version