The Exam Junction

Xiaomi 14 Launch Date Announce: Specifications, Price In India, साल का एक और जबरदस्त स्मार्टफोन!

Xiaomi 14 (Source Xiaomi India)

Xiaomi 14 Specifications, Price In India, Lunch Date:

Image Source: Xiaomi India Official
Image Source: Xiaomi India Official

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी Xiaomi का नया फोन Xiaomi 14 5G का भारत में Launch Date in India आ चुका है, यह फोन 8 GB RAM & 256 GB Storage के साथ बाजार में आएगा। इसके अलावा 2670 x 1200 Pixel Resolution के साथ 6.36 inch का OLED Display देखने को मिलेगा।

Xiaomi 14 Full Specifications

IP68 Rated Water and Dust Proof के साथ Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core) प्रोसेसर पर यह फोन काम करेगा। हाल ही में Xiaomi कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसके कई फीचर्स साझा किए है, Xiaomi 14 Specifications और Price In India की जानकारियां भी दी गई है, जबर्दस्त Storage के साथ Triple Camera Setup के साथ ही यह फोन सुर्खियों में बना हुआ है। जानें इसकी सभी फीचर्स के बारे में:

Specification Details
Display 6.36-inch (1200×2670)
Processor Snapdragon 8 Gen 3
Front Camera 32MP
Rear Camera 50MP + 50MP + 50MP
RAM 8GB
Storage 256GB
Battery Capacity 4610mAh
OS Android

Xiaomi 14 Camera

Xiaomi 14 Camera (Source Xiaomi India)

Reels और Short Videos बनाने के लिए smartphone कंपनी Camera Quality पर विशेष ध्यान देती है, इस फोन Xiaomi 14 में आपको Triple Camera Setup (50 MP Wide Angle Primary Camera, 50 MP Ultra-Wide Angle Camera, 50 MP Telephoto (upto 3.2x Optical Zoom) Camera) देखने को मिलेगा Dual-color LED Flash के साथ 8k @24fps Video Recording की उच्च क्वालिटी भी मिलेगी। इसके अलावा Front Camera में आपको 4k @30 fps Video Recording क्वालिटी के साथ 32 MP Wide Angle Lens attach है जो फ्रंट कैमरा में भी आपको जबरदस्त Image रिजल्ट देगा।

Xiaomi 14 Display

Xiaomi 14 Display (Source Xiaomi India)

अपने 6.36 inches (16.15 cm); OLED Display के साथ Xiaomi 14 Display आपको 1200 x 2670 px (460 PPI) रेसोलुशन प्रदान करेगा। यह 120 Hz Refresh Rate के साथ Bezel-less है। punch-hole display होने के साथ आपको एक मजबूत display देखने को मिलेगा।

Xiaomi 14 Battery

आज के समय में फोन में सबसे ज्यादा जरूरी चीज उसकी बैट्री होती है, क्यों कि जैसे जैसे फोन में ज्यादा फीचर्स मिलते जा रहे है, बैट्री पर लोड भी बढ़ते जा रहा है ऐसे में बैट्री चार्जिंग और Battery Power का मजबूत होना भी ज्यादा जरूरी है, Xiaomi 14 में 4610 mAh की  Xiaomi 14 Battery अटैच है, जिसके साथ आपको 90W Quick Charging v4.0; USB Type-C port मिलेगा जिससे आप 30 मिनट से भी कम समय में आप इस फोन चार्ज कर सकेंगे।

Xiaomi 14 Storage & Processor

किसी भी फोन की स्पीड निर्भर करती है उसके प्रोसेसर और Storage पर, इस फोन में आपको अनेक प्रकार के storage के साथ यह फोन मिलेगा। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core) के साथ 8 GB RAM & 256 GB की हाई Memory मिल रही है।

और भी देखें……………

Xiaomi 14 Launch Date in India & Price In India

Xiaomi 14 Launch in India की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। चीनी निर्माता ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से लॉन्च की तारीख की पुष्टि की।Xiaomi Launch in India 7 March को होगी।शाओमी 14 भारत में 40 हजार रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है। अधिक से अधिक जानकारी के लिए आप Xiaomi India की ऑफिशियल वेबसाइट पर Visit कर सकते हैं।

Exit mobile version