The Exam Junction

After Board Exam, What To Do? 10वीं /12वीं  के परीक्षा के बाद के खाली समय में क्या करें?

after board exam what to do

After Board Exam, What To Do?: 10 वीं / 12 वीं  के परीक्षा के बाद के खाली समय में क्या करें? क्या आप 10 वीं / 12 वीं के बोर्ड एग्जाम ( BOARD EXAM ) दे चुके हैं ?जानें 10TH / 12TH  के बाद के खाली समय में क्या करें ? यूँ तो विद्यार्थियों के अपने – अपने प्लान्स होते हैं, पर THE EXAM JUNCTION आपके लिए लाया है कि 10TH /  12TH के EXAM के बाद के खाली समय में ऐसा क्या करें जिससे आपको बोरियत भी महसूस न हो और आपको आगे के संघर्ष में भी मदद मिल सके.

Board Exam (10th/12th) के बाद का समय महत्वपूर्ण क्यों? जाने यहां:

10 वीं / 12 वीं की परीक्षाओं के बाद का समय अति महत्वपूर्ण होता है क्योँकि यही वो समय होता है जिसमें  सबसे ज्यादा छात्रों / छात्रों को गाइडलिन की जरुरत होती है जिसे विद्यार्थी मिस कर देते हैं | आइए इस आर्टिकल में जानतें हैं छुट्टियों में किये जानेवाले कुछ जरुरी कोर्सेज / किये जानेवाले कामों / अगले कोर्सेज की तैयारी की पूरी प्लानिंग के लिए कुछ जरुरी TIPS!

जानें कैसे करें एग्जाम के बाद अपने समय का सदुपयोग? Proper Use of Free Time After Exam

वैसे तो सभी विद्यार्थी अपने 10TH / 12TH के एग्जाम के बाद यूनिवर्सिटी  एंट्रेंस एग्जाम के लिए तयारी करते रहते हैं पर एंट्रेंस एग्जाम के बाद भी कुछ खली समय मिल जाता है जिसमें आप कुछ ही नहीं बल्कि बहुत कुछ ऐसा क्र सकते हैं जो आपको लाइफ में सपोर्ट ही करेगा, विद्यार्थी सबसे पहले तो इस खली समय में देर तक सोना और खूब खाना पीना चाहते हैं / रेस्ट और एन्जॉइन्ट चाहते हैं / देखा जाये तो इसमें कुछ गलत भी नहीं है |

आप

Travel One of Your favourite Place
Travel One of Your favorite Place

1. इस समय किसी ऐतिहासिक / पर्यटन स्थल घूमने का प्लान कर सकते हैं :

पर्यटन स्थल का भ्रमण आपको नॉलेज के साथ – साथ आपको अनुभव तथा रिक्रिएशन भी देगा जिसका लाभ आपको जीवन के आगामी  संघर्ष में मिलेगा | वैसे भी एक लम्बे संघर्ष के बाद थोड़े रिलैक्सेशन की जरुरत होती ही है.

जानें कौन सा कोर्स 10TH / 12TH  के एग्जाम के बाद की छुट्टियों में करें ? After Board Exam, What To Do?

कई सारे ONLINE तथा OFFLINE COURSES आप 10TH तथा 12TH के एग्जाम के बाद की छुट्टियों में कर सकते हैं |
ये कोर्स आपके ज्यादा समय नहीं लेते हैं और एक डिग्री भी बढ़़ जाती है |
इन अतिरिक्त डिग्रीयों का लाभ आपको किसी नौकरी के इंटरव्यू तथा अन्य कई जगहों में मिलेगा, नॉलेज बढ़ेगा सो अलग |

**** जानें COURSE  DETAILS

2. कंप्यूटर कोर्स –

Computer Courses After Board Exam in 2024

आप इन कोर्सेज को खेल खेल में कर सकते हैं :-

अगर आप कंप्यूटर के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हैं  तो आप कंप्यूटर के क्षेत्र में निम्नलिखित कोर्स कर  सकते हैं :-

नोट :-  अन्य  कई सर्टिफिकेट कोर्स आजकल मौजूद हैं जिन्हें करके आप आपनी पढ़ाई के साथ साथ पॉकेट मनी भी कमा सकते हैं|

12th ke baad kya kare?12th के बाद क्या ?

3. शॉर्टहैंड एंड टाइपिंग कोर्स-

नोट :- ( इस कोर्स को आप हिंदी / अंग्रेजी में करके स्टेनोग्राफर की सरकारी / प्राइवेट सेक्टर में स्टेनोग्राफर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं |)

4. सॉफ्ट टॉय मेकिंग  कोर्स –

सॉफ्ट टॉय मेकिंग कोर्स करके आप DOLL / टेडी / रैबिट / लायन / टाइगर / हिरण तथा अन्य अनेक प्रकार के टॉयज बना सकते हैं अगर आप चाहें तो पार्ट टाइम में पॉकेट मनी भी कमा सकते हैं |

5. ब्यूटिशियन कोर्स –

ये कोर्स खासकर गर्ल्स के लिए ज्यादा सिक्योर माना जाता है , पर बॉयज भी ये कोर्स कर सकते हैं |

6. टेलरिंग कोर्स –

गर्ल्स / बॉयज कोई भी टेलरिंग का कोर्स कर सकतें हैं |

7. भू – मापक ( अमीन ) कोर्स –

आप अपनी इस छुट्टी का उपयोग भू – मापक यानि की अमीन की ट्रेनिंग कोर्स के लिए कर सकते हैं |

नोट :- इस कोर्स से आप सरकारी या गैर- सरकारी अमीन बन सकते हैं |

10वीं के बाद क्या करें?: 10th Ke Baad Kya Kare?

After Board Exam, What To Do? इन कोर्सेज के अलावा भी  कई सारे सर्टिफिकेट / डिप्लोमा कोर्स आजकल मौजूद हैं जिन्हें करके आप आपनी पढ़ाई के साथ साथ पॉकेट मनी भी पार्ट टाइम जॉब करके कमा सकते हैं या इन क्षेत्रों में भी CAREER बना सकते हैं | कई अन्य न्यूज पोर्टल भी इस संदर्भ में अपनी राय जाहिर कर चुके हैं!

और वैसे भी यह कहा जाता है कि कोई भी ज्ञान बेकार नहीं जाता है |

 

Exit mobile version