The Exam Junction

Block Horticulture Officer Recruitment 2024 in Bihar, 1 मार्च से करें Apply , Total Vacancy, Syllabus, Exam Date पूरी जानकारी के लिए यहां देखें

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024

B.Sc Agriculture/Horticulture पास विद्यार्थियों के लिए Block Horticulture Officer Recruitment 2024 जाने  Total Vacancy, Syllabus, Exam Date- The Exam Junction

हाल ही में बिहार में BPSC Block Horticulture Officer के पदों के लिए निविदा निकाली गई है, मुख्य रूप से कृषि स्नातकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस परीक्षा का संचालन बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) के द्वारा किया जायेगा। बता दें कि कृषि मंत्रालय के अंतर्गत प्रखंड उद्यान पदाधिकारी (Block Horticulture Officer)  के लिए 1 मार्च से आवेदन शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत 318 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी।

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024
BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024

BPSC Block Horticulture Officer 2024 Notification

BPSC परीक्षा पास कर ऑफिसर बनने का सपना देख रहे सभी कृषि स्नातक अभ्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर लेकर आया है बिहार लोक सेवा आयोग। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी (Block Horticulture Officer) के 318 पदों के इस परीक्षा में महिला वर्ग के लिए  110 पदों को कोटिवार रूप से आरक्षित किया गया है। इस पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियों, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज से जुड़ी सभी विवरणों के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 Category Wise Vacancy Details

Exam Name UR EWS EBC OBC BC Female SC ST Total
Block Horticulture Officer 81 32 86 44 NA 68 07 318

BPSC Exam Important Date 2024

BPSC Block Horticulture Officer के पदों लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च से शुरू होने वाला है, इच्छुक अभ्यर्थी 1 मार्च से लेकर 21 मार्च 2024 के मध्य आवेदन कर सकते है, आवेदन भरते समय अत्यंत ध्यानपूर्वक सभी विवरणों को भरें।

Block Horticulture Officer Exam Syllabus

इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार (मौखिक) के आधार पर होगा।
लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें सामान्य हिंदी 100 अंक (एक पत्र), सामान्य ज्ञान 100 अंक (एक पत्र) एवं कृषि विज्ञान 200 अंक (दो पत्र) 400 अंक का होगा। विस्तृत सिलेबस आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं- BPSC Horticulture Exam 2024 Syllabus

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024 Eligibility/आयु सीमा

इस परीक्षा के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है, पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष एवम महिला वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 रखी गई है। आयु में छूट संबंधी सभी जानकारियों के लिए इस आर्टिकल के नीचे आपको official notification में मिलेगा। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को बागवानी विज्ञान/उद्यान विज्ञान में स्नातक (B.Sc Agriculture/Horticulture) पास होना अनिवार्य होगा।

BPSC BHO Recruitment 2024 Required Documents

इस परीक्षा हेतु अभ्यार्थियों को सभी दस्तावेज, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आवेदन के अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 से पहले की बनी हुई चाहिए। मुख्य रूप से पहचान पत्र(आधार/पैन कार्ड/वोटर कार्ड इत्यादि) मैट्रिक/इंटर/स्नातक के अंक पत्र एवम मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। बिहार राज्य के मूल निवासी को ही इस परीक्षा में आरक्षण का लाभ मिलेगा। अतः अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि आरक्षण संबंधी सभी प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही निर्गत हो जानी चाहिए।

Read more by The Exam Junction

BPSC Recruitment Exam Fees

BPSC BHO Recruitment परीक्षा शुल्क के रूप में सामान्य(UR)/ आर्थिक रूप से पिछड़ा(EWS)/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं अन्य राज्यों के सभी अभ्यार्थियों के लिए 750 रुपए निर्धारित किए गए है, इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC/ST)/ दिव्यांग (PH) आवेदकों के लिए 200 एवं बिहार राज्य की महिला अभ्यार्थियों के लिए 200 रुपए निर्धारित किए गए है।

BPSC प्रखंड उद्यान पदाधिकारी Online Application Step by Step

BPSC Block Horticulture Officer Recruitment 2024

आवेदन के लिए 1 मार्च से BPSC Online की अधिकारिक वेबसाइट  https://onlinebpsc.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर  आवेदक Registration करेंगे, उसके पश्चात log-in करके डैशबोर्ड में जाकर सभी जानकारियां प्रविष्ट करके, ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुक्ल भुगतान करना होगा। ध्यान रखें कि फोटो अपलोड करने के साथ साथ अभ्यर्थी को live photo भी डालना होगा। अंतिम में आवेदन सफल submission के बाद एक प्रिंट निकाल कर अवश्य रख लें।

BPSC प्रखंड उद्यान पदाधिकारी Exam Date 2024

BPSC BHO Recruitment परीक्षा 2024 का आयोजन आयोग द्वारा विभिन्न केंद्रों पर किया जायेगा। परीक्षा तिथि के लिए आप निरंतर बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो करते रहें।
परीक्षा संबंधी सभी जानकारियों के लिए आप Official Notification यहां से डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक पढ़े।

Exit mobile version