The Exam Junction

Jharkhand High Court Vacancy 2024 Typist and Stenographer Recruitment Apply Online: Total Seats, Syllabus, Eligibility कैसे करें आवेदन?

Jharkhand High Court JHC Typist & Stenographer Recruitment 2024

Jharkhand High Court(JHC) Vacancy Typist and Stenographer [648  Seats] Recruitment Notificication आ चूका है कैसे करे Apply Online: Total Seats, Syllabus, Eligibility, जाने सम्पूर्ण विवरण यहां:

HIGH COURT OF JHARKHAND Vacancy
HIGH COURT OF JHARKHAND Vacancy

यदि आप भी न्यायपालिका क्षेत्र में सेवा देना चाहते है तो आपके लिए यह एक अच्छा अवसर है Jharkhand High Court ने टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के माध्यम से 648 पदों की रिक्तियों को भरा जायेगा, जागरण जोश न्यूज के अनुसार इसका आवेदन 1 मार्च 2024 से शुरू होगा, एवं 21 से 35 वर्ष के आयु के अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेंगे, इस से संबंधित सभी जानकारी के लिए आप यहाँ से विवरण देख सकते है

Jharkhand High Court(JHC) Vacancy Full Notification 2024

हाल ही में Jharkhand High Court ने English Stenographer, Deposition Typist, Typist/Copyists, Court Readercum-Deposition Writer की कुल रिक्तियों को भरने के लिए 648 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है, इस भर्ती के लिए 1 मार्च से आवेदन शुरू होगा, किसी भी विषय एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास वैसे आवेदक जिनके पास कंप्यूटर ज्ञान,  Stenographer एवं Typing का अनुभव और पात्रता प्रमाण पात्र हो वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.

JHC Typist and Stenographer Total Vacancy

HIGH COURT OF JHARKHAND Vacancy

JHC Typist and Stenographer भर्ती में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 648 पदों के लिए आवेदन लिया जायेगा, यदि पदों की विवरण की बात करें तो Stenographer (English) Civil Court में 397 पद, Deposition Typist (Civil Court) के 218, Typist/Copyist (Civil Court) के 17, Court Reader cum-Deposition Writer के 14 एवं Stenographer English for Judicial Academy (Jharkhand Ranchi) के 2 पदों के पर रिक्तियां निकली गयी है.

झारखंड हाईकोर्ट(Jharkhand High Court) टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर Application Date

इस भर्ती परीक्षा के लिए जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 1 मार्च 2024 से आवेदन कर सकते है आवेदन करने की अंतिम तिथि 31/03/2024 तय की गयी है, तथा अभी तक किसी प्रकार के सुधार तिथि समय सीमा की घोषणा नहीं की गयी है.इन तिथियों में किसी भी प्रकार के बदलाव का अंतिम अधिकार Jharkhand High Court के भर्ती प्राधिकरण के पास है.

Jharkhand High Court Typist and Stenographer Eligibility Criteria

Jharkhand High Court Typist and Stenographer Eligibility के बारे में दिए गए विवरण के अनुसार उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यर्थीयों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक पास (Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India) होना आवश्यक है एवं साथ ही कंप्यूटर ज्ञान  & Stenographer की टाइपिंग स्पीड- 80 WPM, English Typing Speed 40 WPM एवं हिंदी Hindi Typing 30 WPM का अनुभव एवं प्रमाण पात्र होना अनिवार्य है.

Jharkhand High Court Typist and Stenographer Exam Fees

Jharkhand High Court Typist and Stenographer की भर्ती के लिए UR, OBC , EWS और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे. जबकि SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

Jharkhand High Court Typist and Stenographer Vacancy online  application Step By Step

Jharkhand High Court Typist and Stenographer vacancy के आवेदन के लिए सबसे पहले Jharkhand High Court की आधिकारिक वेबसाइट https://jharkhandhighcourt.nic.in/ पर जाएं. यहां Recruitment वाले लिंक पर क्लिक करें और सभी जानकारियां दर्ज कर registration करें. इसके बाद सभी जानकारियां और Documents Upload कर आवेदन को भर लें. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करें और आवेदन को अंतिम रूप से submit कर दें. आखिर में आवेदन का एक प्रिंटआउट जरूर अपने पास सुरक्षित रखे.

Read More……….

Jharkhand High Court Typist and Stenographer Vacancy 2024 Exam date

इस निविदा की परीक्षा सम्भवतः अप्रैल अथवा उसके बाद आयोजित की जाएगी चुकी लोकसभा आम चुनाव को लेकर भी अभी तिथि घोषणा बाकी है फिर भी समय समय पर आप Jharkhand High Court की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करते रहें।

Download Notification of Typist: यहां डाउनलोड करें!

Download Notification of Stenographer : यहां डाउनलोड करें!

Exit mobile version