The Exam Junction

BPSC Teacher Vacancy Notification Out For Simultala Residential School, Exam Fee, Last Date, Salary सारी जानकारियां यहां देखे!

Bihar Teacher Vacancy 2024

BPSC Teacher Vacancy: आ गयी खुशखबरी अगर आप शिक्षक बनना चाहते है तो ये खुशखबरी  आपके लिए है | अंत तक गौर से हर जानकारी को पढ़े, फिर बिहार टीचर (बी पी एस सी ) की नयी वेकेंसी, बनें  BPSC Teacher.

जानें कब से करना है Online Application, Last Date, Application, Eligibility, Exam Fee, Age Limit, BPSC Teacher Salary ?

BPSC Teacher vacancy Online Application
BPSC Teacher vacancy Online Application

BPSC Teacher Vacancy Full Notification

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग  ने बी.पी.एस.सी के माध्यम से  ( ADVT NO. – 29 /2024 ) के द्वारा  सिमुलतल्ला रेजिडेंशियल स्कूल, जमुई  के लिए सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी टीचर के पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन माँगा है, ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत 25 अप्रैल 2024 से होगी:

Details Information
Post Name BPSC Teacher
Recruitment Body Bihar Public Service Commission
Total Seats 62
Location Bihar
Online Apply Start Date 25 April 2024
Online Apply Last Date 16 May 2024
Application Mode Online
Exam fees According to Categories
Fees Payment Last Date 16 May 2023
Official Website BPSC OFFICIAL WEBSITE

 

BPSC Teacher Vacancy 2024 Exam Fee

इस भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क कोटिवार निर्धारित किए गए है, BPSC Teacher Exam Fee 2024 ऑनलाइन Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI  माध्यम से लिए जायेंगे। जो निम्नवत है:

Category Fee
UR 600 रुपये
EWS 600 रुपये
OBC 600 रुपये
SC 150 रुपये
ST 150 रुपये
PH 150 रुपये

महिला ( केवल बिहार के लिए ) – 150 रूपये
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – 600/- रूपये एग्जाम फीस पेमेंट आप ऑनलाइन माध्यम से 16/ 05 / 2024 तक कर सकते हैं |

नोट:- वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने आनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित किया है , उन्हें BIOMETRIC FEE के रूप में 200/- रूपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

BPSC Teacher Recruitment for Simultala Awasiya Vidyalaya 2024 Application date

इस भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन की शुरुआत 25 APRIL 2024 से होगी, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार online application सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करेंगे, 16 MAY 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए भी 16 MAY 2024 की तिथि ही निर्धारित है।

 

BPSC Teacher Age Limit

इस भर्ती परीक्षा हेतु आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु गणना की आधार तिथि 01 January 2024 है। अधिकतम उम्र सीमा  कोटिवार इस प्रकार है :-

Category Age Limit
अनारक्षित 40 वर्ष
पिछड़ा 43 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा 43 वर्ष
अनुसूचित जाति 45 वर्ष
अनुसूचित जनजाति 45 वर्ष
अनारक्षित महिला 43 वर्ष

नोट :- अनुबंध नियोजन के फलस्वरूप किये गए कार्यावधि दस समतुल्य अवधि की छूट अधिकतम उम्र सिमा में दी जाएगी | किसी कार्यरत वर्ष के अंश को भी इसमें शामिल किया जायेगा |

Bihar BPSC Teacher Eligibility 2024

माध्यमिक शिक्षक के लिए :-

उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए

 

BPSC Teacher Exam Pattern 2024

यह परीक्षा 3 Stage की होगी
Stage 1:  प्रारंभिक परीक्षा

यह परीक्षा 2 घंटे में 120 प्रश्नों की होगी।
कुल अंक – 120 होंगे।.

Stage 2: Mains Exam मुख्य परीक्षा देंगे।

यह परीक्षा दो पालियों में 300+300=600 अंकों के लिए होगी। प्रत्येक पाली 3 घंटे की होगी।

Stage 3:  इसमें Mains Exam में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा।

नोट:- आनलाइन आवेदन करने से पहले BPSC को आधिकारिक वेबसाइट www bpsc.bih.nic.in/ www onlinebpsc.bihar.gov.in पर देखें।

BPSC Teacher Salary 2024

For Secondary Teacher: Level 9

For Higher Secondary: Level 11

BPSC Teacher Vacancy Important Link

Exit mobile version