The Exam Junction

Paramedical Courses without NEET, अब NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST की जरुरत किस कोर्स में नहीं होगी, जाने पूरा विवरण इस आर्टिकल में।

Paramedical Courses without NEET

Paramedical Courses without NEET: जानें किन मेडिकल (MEDICAL) /पैरामेडिकल (PARAMEDICAL)  कोर्स करने के लिए NEET की जरुरत नहीं है, जानें क्या है हर कोर्स की पात्रता / अर्हता (ELIGIBILITY ) / कौन – कौन कर सकते हैं ये COURSE? MEDICAL / PARAMEDICAL के इन कोर्सेज की सरकारी / अर्ध – सरकारी / गैर – सरकारी हेल्थ केयर क्षेत्रों में है भारी डिमांड!

Table of Contents

Toggle

औसत मेरिट वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर:

जानें देश – विदेश में MEDICAL / PARAMEDICAL के क्षेत्र में किन कोर्सेज को करके आप तुरंत ही अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं / अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं , ये आर्टिकल आपके लिए लाया है वैसे हर मेडिकल / पारा मेडिकल कोर्स की पूरी जानकारी जिनमें NEET की कोई जरूरत नहीं होती है.

Medical or Premedical Courses Without NEET
Medical or Premedical Courses Without NEET

NEET की उपयोगिता:

यूँ तो मेडिकल कहने से ही लोग MBBS या BDS ही समझते हैं , पर MEDICAL / PARA MEDICAL / HEALTH CARE  के क्षेत्र में नित नवीन होने वाली खोजों से आज MEDICAL / PARA MEDICAL / HEALTH CARE के क्षेत्र में देश ही नहीं विदेशों में भी अपार संभावनाओं का निर्माण होता ही जा रहा है!

कॉर्पोरेट जगत में भी आपके लिए HEALTH CARE में अच्छे वेतन वाली अनेकों नौकरियां इंतजार कर रही हैं, इन कोर्सेज के बाद सरकार भी अपने उपक्रमों / संस्थानों / हॉस्पिटल / उद्योगों / एवं अन्य संगतहोनों में HEALTH SECTOR से जुड़ी अनेकों नौकरियां उपलब्ध हैं. 12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका!

Paramedical Courses without NEET: जानें NEET की परीक्षा पास किये बिना आप किन कोर्सेज को कर सकते हैं ? क्या है अर्हताएं / पात्रता ( ELIGIBILITY ) ? जानें COURSE DETAILS

1. न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स (DAITICIAN)

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

यह कोर्स सबसे ज्यादा HOT कोर्सेज में से शुमार है | क्योँकि न्यूट्रीशियन एवं डाइटिशियन की जरुरत केवल हॉस्पिटलों /  आर्मी / संस्थान / कैटरिंग  सर्विसेज / (सरकारी/गैर – सरकारी )  में ही नहीं बल्कि अब बड़े उद्यमी / सेलेब्रिटी / अन्य सक्षम लोग भी पर्सनली न्यूट्रीशियन एवं डायटीशियन की सेवाएं लेते हैं | इस कोर्स के प्रोफेशनल्स की भारी डिमांड देश – विदेश में है |

2. फॉरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी

ELIGIBILITY – 12TH  PCB  / PCM

अगर आप फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में इंटेरेस्टेड हैं तो ये कोर्स कर सकते हैं |

3. वेट्रीनरी साइंस

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

अगर आप पशुओं से प्रेम करते हैं तो ये कोर्स आपको सेवा के साथ अच्छी कमाई का भी अवसर देता है / क्योंकि आजकल डेयरी उद्योग तथा पशुपालन के विस्तार के साथ ही इस कोर्स के प्रोफेशनलस की भी भरी डिमांड है

नोट :- ( यूँ तो इस कोर्स के लिए NEET  MENDATORY नहीं है पर कुछ UNIVERSITY NEET  क्वालिफाइड का ही एड्मिशन लेती है)

4. फार्मेसी कोर्स

डी.फार्मा / बी.फार्मा/ बैचलर ऑफ फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट

ELIGIBILITY – 12TH  PCB  / PCM

5.  फ़ूड टेक्नोलॉजी

ELIGIBILITY – 12TH  PCB  / PCM

पैकेजड़ एंड प्रोसेसेस्ड फ़ूड की बढ़ती डिमांड के साथ इस कोर्स के प्रोफेसनल्स की काफी डिमांड है |

6. फिजियोथेरेपी (बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी)

ELIGIBILITY – 12TH  PCB  + ENGLISH

12th Ke Baad Kya Kare?;

10th Ke Baad Kya Kare?

7.  बी. एस. सी कार्डियोलॉजी

ELIGIBILITY – 12TH  PCB  + ENGLISH

8. बी. एस. सी नर्सिंग

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

इस कोर्स में आप सेवा के साथ साथ देश विदेश में मोटी  कमाई कर सकते हैं | सरकारी क्षेत्र में भी इस कोर्स की काफी मांग है |

9. बैचलर ऑफ़ऑक्यूपेशनल थेरेपी (BOT)

ELIGIBILITY – 12TH  PCB  / PCM

10. बैचलर ऑफ़ ऑप्टोमेट्री थेरेपी (BOPTM)

ELIGIBILITY – 12TH  PCB  / PCM

11. पब्लिक हेल्थ

ELIGIBILITY – 12TH  PCB  / PCM

12. न्यूक्लिअर मेडिसिन

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

13. जेनेटिक्स

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

नोट :- इस कोर्स के लिए संस्थान / यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट लेती है |

14. बी. एस. सी बायोटेक्नोलॉजी

ELIGIBILITY – 12TH  PCB /PCM

15. बी. एस. सी  साइकोलोजी

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

इस कोर्स की बेहद डिमांड है क्योँकि इस कोर्स के प्रोफेशनल्स की मांग इन क्षेत्रों में खूब है -कॉउंसलर / मोटिवेटर / हेल्थ एडुकेटर / स्कूल साइकोलॉजिस्ट / फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट / कम्युनिटी रिलेशन अफसर तथा और भी अवसर उद्योग जगत के साथ साथ कई और क्षेत्रों में भी उपलब्ध हैं|

16. बी. एस.सी बायोमेडिकल साइंस

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

17. ओ. टी टेक्निशन

ELIGIBILITY – 12TH  PCB/PCM

18. बैचलर ऑफ़ लैब टेक्निशन

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

19. लैब असिस्टेंट

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

20.  बी. एस.सी इन एक्स – रे टेक्नोलॉजी

ELIGIBILITY – 12TH  PCB  / PCM

21. डेंटल एंड  हाइजीन

22.डिप्लोमा इन डेंटल सर्जरी

23.बैचलर इन डेंटल सर्जरी

24.इंटेग्रेटेड डेंटल फोटोग्राफी सर्टिफिकेट कोर्स

25.बी. एस. सी इन डेंटल टेक्नोलॉजी

इन सभी कोर्स की ELIGIBILITY – 12TH  PCB  है.

26. डायलिसिस कोर्स

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

27. मेडिकल रिकॉर्ड कोर्स (टेक्निशन)

ELIGIBILITY – 12TH  PCB /PCM

28. MRI तकनीशियन डिप्लोमा

ELIGIBILITY – 12TH  PCB  / PCM

29. एनेस्थीसिया तकनीशियन

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

30. नर्सिंग केयर डिप्लोमा

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

31. डिप्लोमा इन ऑप्थेलमिक असिस्टेंट

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

32. रेस्पिरेटरी टेक्निशन

ELIGIBILITY – 12TH  PCB

33. डिप्लोमा इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच रिहैबिलिटेशन

34. डिप्लोमा इन हियरिंग एड एंड एयरमॉउल्ड टेक्नोलॉजी

35.बी. एस. सी इन स्पीच एंड हियरिंग (ऑडिओलॉजी)

इन कोर्सेज की ELIGIBILITY – 12TH  PCB  / PCM है|

NOTE :- Paramedical Courses without NEET: विद्यार्थियों से आग्रह है कि अपनी सुविधा / रूचि तथा योग्यता के अनुसार कोर्स का चयन करने के बाद सम्बंधित कोर्स/ संस्थान तथा एंट्रेंस एग्जाम की पूरी जानकारी यथाशीघ्र प्राप्त कर लें क्योंकि कुछ कोर्स में यूनिवर्सिटी / संस्थान या COMBINE EXAM  /या अलग अलग एजेंसियां  एग्जाम लेती हैं  जिनकी रजिस्ट्रेशन की तिथियां नजदीक ही है,साथ ही कई न्यूज पोर्टल भी इस बारे में अपनी राय साझा कर रहें है।

Exit mobile version