The Exam Junction

RSSB/RSMSSB Stenographer & Personal Assistant Recruitment 2024 Notification, Syllabus, Exam Date इतने पदों के लिए आया विज्ञापन!

RSMSSB Stenographer PA Recruitment 2024

RSMSSB Stenographer/Personal Assistant Vacancy 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 474 विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन निकाला है, बता दें कि इस भर्ती से स्टेनोग्राफर एवं पर्सनल असिस्टेंट के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी। आवेदन प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरु हो जायेगी। फॉर्म भरने से पहले सभी आवेदकों को यह आग्रह है कि भर्ती से संबंधित सभी जानकारियों को एक बार अवश्य पढ़ ले।
RSMSSB Stenographer PA Recruitment 2024
RSMSSB Stenographer PA Recruitment 2024

RSMSSB Stenographer/Personal Assistant Vacancy Notification 2024 in Hindi:

Rajasthan Staff Selection Board के द्वारा निकाली गई अधिसूचना में स्टेनोग्राफर व निजी सहायक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरु हो जाएगी, इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक पोर्टल पर जाकर इसका आवेदन डाल सकेंगे। 194 पदों के लिए stenographer vacancy आई हुई है, तथा 280 personal assistant की रिक्तियां भरी जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिए पूरा पढ़े।
Exam Name

RSMSSB Stenographer/Personal Assistant Exam 2024

Post Number  474
Post name

Stenographer & Personal Assistant

Online Application Start Date  29 February 2024
Online Application last Date  29 March 2024
Official Website https://rsmssb.rajasthan.gov.in/
Online Application Link sso.rajasthan.gov.in

RSMSSB Stenographer/Personal Assistant Recruitment आवेदन तिथि एवं Exam Date

27 फरवरी 2024 को जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के लिए RSSB/RSMSSB के द्वारा 29 फरवरी 2024 से आवेदन स्वीकार किए जायेंगे, तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।

RSMSSB Stenographer/Personal Assistant Recruitment परीक्षा शुल्क/Exam Fees & Age Limit

Stenographer & Personal Assistant पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष न्यूनतम से लेकर 40 वर्ष अधिकतम निर्धारित की गई है, उम्र में आयु छूट संबंधी प्रावधान के लिए official notification का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें। बात करे परीक्षा शुल्क की तो सामान्य(UR) एवं OBC वर्ग के लिए 600 रुपए , OBC NCL के लिए 400 रुपए, SC/ST वर्ग के लिए 400 रुपए निर्धारित किए गए हैं। आपको बता दें कि आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार (correction) करने के लिए 300 अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा, अतः सभी आवेदकों को यह आग्रह है कि फॉर्म अत्यंत ध्यानपूर्वक भरें।

RSMSSB Stenographer/Personal Assistant Recruitment 2024 Vacancy Details & Eligibility

474 पदों के लिए आए इस विज्ञापन में 194 पदों के लिए stenographer के रिक्त पदों को भरे जायेंगे, साथ ही 280 पदों के लिए Personal Assistant के पदों को चयन होगा।
स्टेनोग्राफर के पदों के लिए अभ्यार्थियों को भारत की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही O लेवल कंप्यूटर परीक्षा पास अथवा COPA /DPCS या फिर Computer Science में डिग्री अथवा diploma अथवा Polytecnic Diploma in Cimputer Science अथवा RSCIT या उसके बराबर परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा।
Personal assistant के पदों के लिए भी समान eligibility Criteria रखा गया है। ज्यादा जानकारी के लिए आप Notification को विस्तृत रूप से देखें।

Read More Here……..

RSMSSB Stenographer/Personal Assistant Recruitment 2024 Online Application Step by Step

RSMSSB Stenographer PA Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • RSMSSB की अधिकारिक पोर्टल पर sso.rajasthan.gov.in जाकर online application लिंक पर करें।
  • आवेदन प्रपत्र में ध्यान पूर्वक मांगी हुई सारी जानकारियां को भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज, फोटो, signature अपलोड करें।
  • Online माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और शुल्क भुगतान का प्रिंट अवश्य निकाले।
  • आवेदन को Finally Submit करके आवेदन का प्रिंट अवश्य निकाल कर अपने पास रखें।

Form Fill up करने से पूर्व आप इस भर्ती से सम्बन्धित सभी जानकारियों के लिए official Notification  यहां से डाउनलोड करके अवश्य पढ़े- Official Notification Download Here

Exit mobile version